केदारनाथ :उत्तराखण्ड के चार धामो के शीतकालीन कपाट बंद होने को अब कुछ ही दिन शेष रह गए है ।ऐसे पर बद्री केदारनाथ में प्रति दिन वीआईपी का आना जाना जारी है ।आज उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के परिवार के सदस्यों , माता जी के साथ ही धर्मपत्नी गीता धामी, पुत्र दिवाकर धामी, छोटे पुत्र प्रभाकर धामी, बहिन सहित भानजे राहुल नेगी ने आज श्री केदारनाथ तथा श्री बदरीनाथ धाम के दर्शन किए। मुख्यमंत्री का परिवार आज पूर्वाह्न 11 बजे हैलीकॉप्टर से पहले श्री केदारनाथ धाम पहुंचा। केदारनाथ मंदिर पहुंच कर रूद्राभिषेक पूजा में शामिल हुए। जहां उन्होंने भगवान केदारनाथ से प्रदेश के सुख-समृद्धि की कामना की।
दोपहर बाद मुख्यमंत्री के परिजन श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे। मंदिर कार्यालय में अल्प विश्राम के बाद श्री बदरीनाथ मंदिर दर्शन को पहुंचे। उन्होंने वेदपाठ पूजा संपन्न करवाई तथा सबके कल्याण की कामना की।