देहरादून- चारधाम यात्रा की तैयारी को लेकर प्रदेश सरकार लगातार बैठकें कर रही है।यात्रा व्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए नए प्रयोग भी किए जा रहे हैं। सरकार के इन प्रयासों को लेकर चारधाम महापंचायत से जुड़े तीर्थ पुरोहितों, व्यापारियों और चारधाम होटल एसोसिएशन के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है। चारधाम महा पंचायत से जुड़े तीर्थ पुरोहितों और चारधाम होटल एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे से मुलाकात की और यात्रा के दौरान यात्रियों की संख्या निर्धारित करने और मंदिर के आसपास हेली सेवा संचालित करने जैसे बिंदुओं पर चर्चा हुई। पर्यटन सचिव से हुई मुलाकात के बाद चारधाम यात्रा महापंचायत के तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि पर्यटन सचिव से मुलाकात के बाद यह साफ हुआ है कि सरकार फिलहाल यात्रियों की संख्या निर्धारित करने नहीं जा रही है। अगर कोई श्रद्धालु बिना रजिस्ट्रेशन के भी यात्रा करने आता है तो उनका ऑफलाइन माध्यम से पंजीकरण किया जाएगा और सभी यात्रियों को दर्शन करने का मौका मिलेगा। वहीं चारधाम महापंचायत तीर्थ पुरोहितों ने पर्यटन सचिव से मंदिरों के आसपास हेली सेवा संचालित न करने और सोशल मीडिया पर धामों को लेकर भ्रामक खबर फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने पर बात की गई, जिस पर पर्यटन सचिव ने धामों के आसपास हेली सेवा संचालित करने वाली कंपनियों और सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने वालों पर कारवाई का आश्वासन दिया है।