बिना शारीरिक श्रम किये ही नशाखोरी के धन्धे में उतरकर मोटा मुनाफा कमाने का था इरादा।*
*पुलिस की सुरागरसी व चेकिंग के आगे शराब तस्कर महिला के इरादे हुए नाकामयाब।*
एसपी रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में चौकी गौरीकुण्ड पुलिस द्वारा सुरागरसी पतारसी व सघन चेकिंग के दौरान एक नेपाली महिला कल्पना पत्नी प्रेम बहाुदर निवासी नेपालगंज जिला बांके नेपाल राष्ट्र हाल निवासिनी गौरीकुण्ड के कब्जे से तीन पेटी (36 बोतल) शराब की बरामदगी की गयी है। इस महिला के विरुद्ध कोतवाली सोनप्रयाग पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में इस महिला द्वारा बताया गया कि उसका इरादा लायी गयी इस शराब की एक बोतल को निर्धारित मूल्य से ऊंचे दामों में बेचकर बिना शारीरिक श्रम किये ही ठीक-ठाक पैसा कमाने का था, ताकि उसे मेहनत मजदूरी न करनी पड़े।
जनपद पुलिस के स्तर से अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही निरन्तर जारी है। प्रचलित यात्रा अवधि में जनपद पुलिस के स्तर से आबकारी अधिनियम के तहत कुल 05 मुकदमे दर्ज कर 247 बोतल शराब की बरामदगी की गयी है तथा 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया