जनपद रुद्रप्रयाग के भटवाड़ी सुनार स्थित स्यालसौड़ क्षेत्र के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा। लंबे समय से पार्किंग की समस्या से जूझ रहे स्थानीय निवासियों और केदारनाथ यात्रा मार्ग पर आने-जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए आज राहत का मार्ग प्रशस्त हुआ। क्षेत्र की विधायक श्रीमती आशा नौटियाल द्वारा बहुउद्देश्यीय पार्किंग के निर्माण कार्य के शुभारंभ हेतु भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा 93.30 लाख रुपये की लागत से इस पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। यह पार्किंग न केवल स्थानीय लोगों की पार्किंग संबंधी समस्याओं का समाधान करेगी, बल्कि चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को भी अत्यंत लाभ पहुंचाएगी। क्षेत्र में जाम की समस्या से निपटने के लिए यह परियोजना एक अहम कदम साबित होगी।

*सरकार कर रही है जनहित में कार्य: विधायक आशा नौटियाल*

भूमि पूजन के अवसर पर संबोधित करते हुए केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि उत्तराखंड सरकार जनता की सुविधा और क्षेत्रीय विकास को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा, “केदारनाथ यात्रा को सफल और सुगम बनाने हेतु सरकार द्वारा सभी आवश्यक और महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। भटवाड़ी सुनार के स्यालसौड़ में बनने वाली यह बहुउद्देश्यीय पार्किंग भी उसी कड़ी का एक हिस्सा है। इससे न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि स्थानीय लोगों को भी राहत मिलेगी।विधायक ने आश्वासन दिया कि यह पार्किंग जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगी, जिससे क्षेत्र में यातायात की व्यवस्था बेहतर होगी और बार-बार लगने वाले जाम की समस्या से स्थायी राहत मिलेगी।
इस मौके पर ग्रामीण निर्माण विभाग की अधिशासी अभियंता नीलम गुलाटी ने कहा कि पार्किंग निर्माण के लिए 93.30 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं और विभाग इस कार्य को गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण करेगा। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कर दिया जाएगा, जिससे आगामी यात्रा सीजन में इसका उपयोग शुरू हो सके।

*स्थानीयों में दिखा उत्साह*

भूमि पूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। स्थानीय जनता में इस परियोजना को लेकर खासा उत्साह देखा गया। लोगों ने विधायक और शासन-प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पार्किंग लंबे समय से क्षेत्र की आवश्यकता थी, जो अब पूरी होने जा रही है।कार्यक्रम में बड़ी सख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here