चीन सीमा को जोड़ने वाला मलारी हाईवे तेज बारिश के कारण भारी मात्रा में मलबा आने से सलधार के पास करीब 20 मीटर तक क्षतिग्रस्त हो गया जिससे सेना, आईटीबीपी के साथ ही सीमावर्ती गांवों के ग्रामीणों की आवाजाही ठप पड़ गई है।
क्षेत्र में हो रही बारिश से हाईवे खोलने का काम भी धीमी गति से चल रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि मौसम सामान्य होने पर हाईवे को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।
नीती घाटी में सोमवार से हो रही बारिश मंगलवार को भी जारी रही। बारिश के बीच मंगलवार को अपराह्न करीब तीन बजे तपोवन से आगे सलधार में हाईवे का करीब 20 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हाईवे पर मलबे के साथ बोल्डर भी आ गए हैं। गनीमत यह रही कि जिस वक्त चट्टान से मलबा छिटककर हाईवे पर आया उस दौरान यहां कोई वाहन नहीं गुजर रहा था जिससे बड़ी घटना होने से टल गई। हाईवे बंद होने से चीन सीमा चौकियों में मौजूद सेना और आईटीबीपी के वाहनों की आवाजाही ठप पड़ गई है।
साथ ही नीती, गमशाली, फरकिया, मलारी, बांपा, मेहरगांव आदि गांवों के ग्रामीणों की आवाजाही भी बाधित हो गई है। वहीं ज्योतिर्मठ के उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि नीती घाटी में तेज बारिश हो रही है जिससे हाईवे खोलने का काम धीमी गति से चल रहा है। मौसम सामान्य होने पर हाईवे सुचारु कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here