रूद्रप्रयाग।
राजकीय शिक्षक संघ रूद्रप्रयाग के आह्वान पर सोमवार को जनपद के तीनों ब्लॉकों जखोली, उखीमठ एवं अगस्त्यमुनि में शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश लेकर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में धरना प्रदर्शन किया। यह धरना कार्यक्रम शत-प्रतिशत पदोन्नति, प्रधानाचार्य सीधी भर्ती का विरोध, स्थानांतरण सहित अन्य लंबित 34 सूत्रीय मांगों के समर्थन में आयोजित किया गया।

धरना स्थलों पर सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एकजुट होकर सरकार और विभाग के रवैये के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

जिला अध्यक्ष आलोक रौथान ने कहा कि –
“शिक्षक समाज की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जब तक हमारी लंबित मांगों पर ठोस निर्णय नहीं होता, आंदोलन जारी रहेगा।”

जिला मंत्री शंकर भट्ट ने चेतावनी देते हुए कहा कि –
“यदि सरकार हमारी मांगों को दरकिनार करती रही तो आने वाले दिनों में आंदोलन और उग्र रूप लेगा। शिक्षक समाज अपने अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट है।”

अगस्त्यमुनि ब्लॉक : अध्यक्ष अंकित रौथान व मंत्री संदीप भट्ट के नेतृत्व में भारी संख्या में शिक्षक धरने में शामिल हुए।
उखीमठ ब्लॉक : अध्यक्ष पंचम सिंह राणा व मंत्री दिलबर कोटवाल ने धरना स्थल पर जोशीले भाषण दिए।
जखोली ब्लॉक : अध्यक्ष प्रवीन घिगड़ियाल व मंत्री माही कोठियाल ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए आंदोलन को मजबूत बनाने की अपील की।

धरना कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष शिशुपाल पंवार, महिला उपाध्यक्ष कुसुम भट्ट, संयुक्त मंत्री दीपक नेगी, संयुक्त मंत्री महिला विमला राणा, संगठन मंत्री मनमोहन सिंह, संगठन मंत्री महिला सुलेखा सेमवाल, आय-व्यय निरीक्षक उम्मेद लाल बैरवान, पूर्व अध्यक्ष हर्षवर्धन रावत, कोषाध्यक्ष त्रिलोक जगवान, मित्रानंद मैठाणी, उमेश चंद्र गार्गी, राकेश बैरवान, कैलाश गार्गी, देवेंद्र कोटवाल, पूर्व मंत्री पंकज भट्ट, ललिता रौतेला, सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।

धरना कार्यक्रम के अंत में यह संकल्प लिया गया कि जब तक सरकार शिक्षकों की न्यायोचित मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लेती, तब तक आंदोलन पूरे जनपद में जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here