चंपावत-लोहाघाट ब्लॉक के पंचेश्वर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बिविल के पंथयूड़ा में मंगलवार की सुबह अचानक भूस्खलन होने से दो व्यक्ति उसकी चपेट में आ गये।

हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने युद्धस्तर पर सक्रियता दिखाते हुए तुरंत राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ किया। कुछ ही समय में SDRF, चिकित्सा विभाग, राजस्व विभाग, ग्राम विकास विभाग सहित अन्य विभागों की संयुक्त टीमें मौके पर पहुँच गईं। साथ ही एम्बुलेंस व आपातकालीन रेस्क्यू दल को घटनास्थल पर भेज दिया गया।

सुबह लगभग 11:30 बजे हुए इस घटना में लक्ष्मण चन्द (18 वर्ष), पुत्र प्रकाश चन्द तथा हरीश चन्द (27 वर्ष), पुत्र नारायण चन्द, निवासी रावतगढ़ (जनपद पिथौरागढ़) मलबे की चपेट में आ गए। SDRF की तत्परता और ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को मलवे से बाहर निकाला गया।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा स्वयं मौके पर मौजूद रहकर राहत कार्यों की अगुवाई करते रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान के नेतृत्व में पहुँचे चिकित्सकीय दल ने तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण किया। परीक्षण में लक्ष्मण चन्द को मृत घोषित किया गया, जबकि हरीश चन्द स्वस्थ थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने किमतौली में हेलीकॉप्टर की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली थी जिसे ऐम्स ऋषिकेश घायलो की उच्च स्वास्थ्य परीक्षण हेतु तैनात किया गया था। जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों को ₹4 लाख की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई और पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक उनके गृह जनपद पिथौरागढ़ तक वाहन के माध्यम से सुरक्षित पहुँचाने की व्यवस्था की।

राहत एवं बचाव कार्य के दौरान उपजिलाधिकारी नीतू डांगर,पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा, तहसीलदार जगदीश नेगी, खंड विकास अधिकारी कवीन्द्र सिंह रावत,अधिशासी अभियंता हितेश काण्डपाल सहित अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here