रुद्रप्रयाग ।।राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग ने आज एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अपने अस्थायी परिसर (पूर्व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, रुद्रप्रयाग) से स्थानांतरित होकर विधिवत रूप से नवनिर्मित परिसर (चोपड़ा तोक, ग्राम जवाड़ी) में शिक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया है।
इस अवसर पर ग्राम जवाड़ी के पूर्व प्रधानपति जगदंबा प्रसाद नौटियाल एवं भगवती प्रसाद नौटियाल द्वारा महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आत्मीय स्वागत किया गया। ग्रामवासियों ने महाविद्यालय के आगमन को क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था के लिए मील का पत्थर बताया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशुतोष त्रिपाठी ने ग्रामवासियों के सहयोग और स्वागत हेतु आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्थानांतरण उच्च शिक्षा के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि परिसर के सतत् उन्नयन हेतु समुदाय और महाविद्यालय के बीच सहयोग आवश्यक है, तथा सभी से इसमें सक्रिय सहभागिता की अपेक्षा की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण, कर्मचारी एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।