रुद्रप्रयाग ।जनपद रुद्रप्रयाग के विकास खण्ड जखोली के ग्राम पंचायत मुसादुंग में दरमियान सिंह जखवाल का दो कमरों का आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो चुका है दरमियान जखवाल के द्वारा एक वर्ष पूर्व की इस भवन को बनाया गया था ,लेकिन लगातार बारिस होने के कारण पूर्व में मकान पर दरारे पड़ने से कल रात बारिस होने से पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है यही नही क्षतिग्रस्त मकान का मलवा दूसरे के मकान में गिरने से उस मकान को भी क्षति हुई है गरिमत रही है इस मकान में उस समय कोई नही रहा है नही तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी ।पूर्व में भी दरमियान सिंह जखवाल के द्वारा भवन की सुरक्षा को लेकर तहसील प्रशासन को 2 सितम्बर को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था लेकिन प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार का कोई निरीक्षण नही किया गया है शायद तहसील प्रशासन भी किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा था। लगातार क्षेत्र में बारिस होने से काश्तकार के आवासीय भवनों आंगन ,खेत खलियान,पैदल सम्पर्क मार्ग,पेयजल लाइन गोशालाएं क्षतिग्रस्त हुई है लेकिन तहसील प्रशासन द्वारा आज तक काश्तकारों की कोई मद्दत नही की गई है ।जनपद रुद्रप्रयाग के रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन दीपराज बंगारी को मुसा ढुङ्ग गांव में दो कमरों के भवन क्षतिग्रस्त की सूचना मिली तो वे स्वयं दो तिरपाल को लेकर क्षतिग्रस्त भवन पर जाकर अन्य भवनों की सुरक्षा को देखते हुए प्लास्टिक तिरपाल बिछा कर आस पास के भवनों में रहने को क्षतिग्रस्त भवन में न रहने की सलाह दी।