गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न हुए
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव शनिवार को सम्पन्न हुए और परिणाम की घोषणा देर शाम हुई। छात्रसंघ चुनाव 2025-26 के लिए एबीवीपी के महिपाल बिष्ट, अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए वहीं उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी शिवांश डोभाल को 664 मतों के अंतर से पराजित किया ।

गढ़वाल विश्वविद्यालय में शनिवार को सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया लगभग 3 बजे तक चली। मतदान अवसर के उत्साह के साथ 4601से अधिक छात्रों ने अपने मत का प्रयोग किया। इस दौरान चुनाव समिति समेत डीएसडब्ल्यू बोर्ड, नियन्ता बोर्ड समेत पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने मुस्तैदी के साथ शांतिपूर्ण चुनाव समपन्न करवाने में अपनी भूमिका निभाई। स्वयं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो श्रीप्रकाश सिंह ने मतदान स्थल पर पहुंचकर सभी बूथों का जायजा लिया। चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी ने प्रो एचसी नैनवाल ने शांतिपूर्ण चुनाव के लिए विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी, छात्र-छात्राओं का धन्यवाद देते हुए चुनाव परिणाम की घोषण की।

छात्रसंघ चुनाव के अध्यक्ष पद पर महिपाल सिंह बिष्ट ने कुल 2584वोट, उपाध्यक्ष पद पर शिवांक नौटियाल ने 2603 वोट, सचिव पद पर अनुरोध पुरोहित ने 2307 वोट, कार्यकारणी सदस्य छात्रा पद पर विदिशा सिंह ने 2504 वोट, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर अनमोल सिंह जायड़ा ने 2430 वोट प्राप्त करते हुए जीत अर्जित की। वहीं छात्रसंघ के कोषाध्यक्ष पद पर आयुष तथा सहसचिव पद पर अभिषेक सिंह, कार्यकारणी सदस्य पीयूष नौटियाल तथा सुधाशु कुमार झा निर्विरोध निर्वाचित हुए। नवनिर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारियों को रविवार को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। इस चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं पुलिस प्रशासन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here