*सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर डाला गया था हैलीकॉप्टर टिकट दिलाने का लुभावना ऑफर।*

*पीड़ित (यात्री) ने इस लिंक को क्लिक कर ठगों के झांसे में आकर गंवाई लगभग ₹2 लाख की रकम।*

*इस प्रकरण में थाना गुप्तकाशी पर मुकदमा दर्ज होने के साथ ही पुलिस द्वारा ठगी में उपयोग किए गए बैंक खातों सहित विभिन्न मोबाइल नम्बरों पर निगरानी रखते हुए इस ठगी में शामिल रहे 4 व्यक्तियों को किया गया बिहार व उड़ीसा से गिरफ्तार।*

जनपद रुद्रप्रयाग में होने वाली केदारनाथ धाम यात्रा की शुरुआत के साथ ही साइबर ठग भी एक्टिव हो जाते हैं, वे यात्रियों के केदारनाथ धाम पहुंचने की ललक एवं उनके जानकारी के अभाव का सही ढंग से फायदा उठाते हुए ठगी के कारनामों को अंजाम देते हैं। हालांकि पिछले 2-3 सालों से हैलीकॉप्टर टिकटों की ऑनलाइन बिक्री हेतु आईआरसीटीसी को अधिकृत किया गया है, परन्तु साइबर ठग सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग कर यात्रियों को हैलीकॉप्टर टिकट दिलाने का झांसा देकर किसी न किसी प्रकार से ठग देते हैं, ऐसा ही वाकया इस बार की केदारनाथ धाम यात्रा के शुरुआती दिनों में हुआ। शिकायतकर्ता श्री सूर्यप्रकाश मिश्रा निवासी सूरत, गुजरात ने थाना गुप्तकाशी पर शिकायत दर्ज करायी कि उन्होने फेसबुक पर पवनहंस की साइट देखी जिस पर क्लिक करने से व्हट्सएप पर चैटिंग करते हुए 32 लोगों को टिकट दिलाने की बात फाइनल हुई। सामने वाले व्यक्ति द्वारा अकाउन्ट नम्बर देते हुए रुपयों की भुगतान करने को बताया गया जिस पर इनके द्वारा ₹ 1,91,812 दिए गए खाते में भेजे गये। पैसे देने के बाद भी इनको कोई टिकट उपलब्ध नहीें हुई और न ही पैसे लेने वालों ने इनकी कॉल रिसीव की गई।इनके द्वारा या तो टिकट दिलाने या फिर इनके पैसे वापस करने का अनुरोध किया परन्तु उनको न ही टिकट मिली और न ही पैसे मिले। हताश निराश होकर इनके स्तर से थाना गुप्तकाशी पर मुकदमा दर्ज कराया गया तथा इनके द्वारा किये गये भुगतान, व्हट्सएप चैटिंग इत्यादि का विवरण इत्यादि पुलिस को देकर अपने गन्तव्य को चले गये। चूंकि ठगी के इस प्रकरण में काफी बड़ी धनराशि बैंक खाते में गयी थी और इसके उपरान्त यह राशि अलग-अगल खातों में डाली गयी थी।
थाना गुप्तकाशी पर पंजीकृत मु.अ.सं. 26/2025 धारा 318(4) 61(2) से सम्बन्धित इस अभियोग पर प्रचलित यात्रा अवधि में ही एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने सम्बन्धित विवेचक व साइबर सैल की टीम को इस पर गहनता से कार्य किये जाने, ठगी के उपयोग में आये खाता धारकों सहित सम्बन्धित व्हट्सएप नम्बरों सहित लिंक नम्बरों पर पुलिस के स्तर से कार्य किया गया। साक्ष्य संकलन कर इसमें प्रारम्भिक तौर पर प्रकाश में आये व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को रवाना किया गया। पुलिस द्वारा इनके द्वारा वर्तमान में उपयोग किये जा रहे मोबाइल नम्बरों के आधार पर सर्विलांस व स्थानीय पुलिस की सहायता से इनको गिरफ्तार किया गया है।

*इन गिरफ्तार व्यक्तियों के सम्बन्ध में एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने जानकारी देते हुए बताया कि केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि को ही एक शिकायत मिली थी कि हैलीकॉप्टर टिकट दिलाये जाने हेतु सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी हुई है। इस ठगी के शिकायतकर्ता गुजरात निवासी व्यक्ति थे। साइबर ठगी होने पर सम्बन्धितों द्वारा अलग-अलग खातों में घुमाकर मिलने वाली धनराशि को इससे सम्बन्धित मास्टरमाइन्ड द्वारा निकासी की जाती है, इस सम्बन्ध में थाना गुप्तकाशी और चौकी फाटा पुलिस द्वारा अच्छा कार्य किया गया है, लगभग दो महीने के अन्दर इस केस में ट्रेल यानि एक दूसरे के लिंक को खंगाला गया और इससे सम्बन्धित वास्तविक साइबर अपराधियों तक पुलिस पहुंची है। चेकिंग के पश्चात इनसे 18 बैंक खाते, कुछ मोबाइल इत्यादि मिले हैं। इनके बैंक खातों के विवरण ज्ञात किया गया है। इनमें से 3 लोगों को मयूरगंज उड़ीसा से मास्टरमाइन्ड को नवादा बिहार ।

आकर्षण गुप्ता पुत्र श्री रंजीत प्रसाद निवासी गांव हथ्येरी पो. बिरनामा, थाना पकरीवर्मा, जिला नवादा, बिहार। (उम्र 18 वर्ष)
2- अनन्त कुमार सिंह पुत्र श्री रमेश चन्द्र सिंह निवासी ग्राम व पो. दुग्धा थाना उदला, जिला मयूरगंज, उड़ीसा। (उम्र 25 वर्ष)
3- सौभाग्य शेखर महन्तो पुत्र श्री उमेश चन्द्र महन्तो निवासी ग्राम व पो. दुग्धा, थाना उदला, जिला मयूरभंज, उड़ीसा। (उम्र 26 वर्ष)
4- दौलागोबिन्दा बाघा पुत्र श्री संतोष बाघा निवासी ग्राम गुडापाडा, पो. ऐन्लापाली, जिला बौद्ध, उड़ीसा। (उम्र 24 वर्ष)
गिरफ्तार हुए इन सभी अभियुक्तों को मा. न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*अभियुक्तों से बरामदगी का विवरण -*
6 मोबाइल फोन सिम कार्ड सहित, 18 संदिग्ध बैंक खाते व 3लाख की धनराशि फ्रीज, एक एटीएम कार्ड बरामद किये गए।

इस बार पुलिस के स्तर से प्रोएक्टिव पुलिसिंग करते हुए साइबर अपराधियों की ढूंढखोज कर उनके अकाउन्ट्स इत्यादि बन्द कराये गये और आगे भी ऐसी कार्यवाही जारी रहेगी।*

*अभियुक्तों से बरामदगी का विवरण -*
6 मोबाइल फोन सिम कार्ड सहित, 18 संदिग्ध बैंक खाते व 3लाख की धनराशि फ्रीज, एक एटीएम कार्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here