चमोली, गढ़वाल सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी के प्रयासों से चमोली जिले को शिक्षा और खेल क्षेत्र में बड़ी सौग़ात मिली है। जिले को एक ओर जहाँ ज्योतिर्मठ के रविग्राम में मिनी स्टेडियम की स्वीकृति प्राप्त हुई है, वहीं दूसरी ओर सैन्य बाहुल्य क्षेत्र सवाड़ गाँव में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को भी हरी झंडी मिल गई है।
ज्योतिर्मठ में मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए पाँच करोड़ रुपये की प्रथम किश्त जल्द जारी की जाएगी। यह राशि केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री मनसुख भाई मांडविया से सांसद बलूनी के आग्रह पर स्वीकृत की गई है।
इसी तरह देवाल ब्लॉक के सवाड़ गाँव में लंबे समय से केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग की जा रही थी। हाल ही में हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में विद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी गई है। स्थानीय नागरिकों ने इस निर्णय पर खुशी जताई और सांसद बलूनी के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
सवाड़ गाँव का इतिहास गौरवपूर्ण रहा है। प्रथम विश्व युद्ध, द्वितीय विश्व युद्ध, भारत-पाक और भारत-चीन युद्ध सहित देश के सभी बड़े सैन्य अभियानों में यहाँ के वीर सपूतों ने अपनी शहादत दी है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि गाँव को केंद्रीय विद्यालय की सौग़ात मिलना उन शहीदों के सम्मान का प्रतीक है और यह शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम साबित होगा।
आलम सिंह, जो विद्यालय की स्थापना के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे, ने कहा कि “सांसद बलूनी ने हमारे वीर शहीदों का सम्मान किया है। यह निर्णय आने वाली पीढ़ियों के लिए अमूल्य धरोहर साबित होगा।”
इन दोनों परियोजनाओं की मंजूरी से चमोली जिले में शिक्षा और खेल दोनों ही क्षेत्रों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।