जनपद रुद्रप्रयाग में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए आज एक बड़े स्तर का अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत तिलवाड़ा बाजार एवं अगस्त्यमुनि बाजार क्षेत्र में 5 पक्के अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया। यह कार्रवाई उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग भगत सिंह फोनिया की मौजूदगी में तहसील प्रशासन, पुलिस प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई। तहसीलदार रुद्रप्रयाग प्रणव पांडे ने बताया कि आज चलाए गए इस अभियान के अंतर्गत मुख्य मार्गों पर किए गए पक्के अतिक्रमणों को हटाया गया है। यह कार्रवाई आगामी सड़क चौड़ीकरण कार्य को ध्यान में रखते हुए की गई, ताकि सड़क निर्माण कार्य सुचारु रूप से संपन्न हो सके और आमजन को बेहतर आवागमन सुविधा मिल सके।

उन्होंने बताया कि दोनों बाजार क्षेत्रों में कुछ भवन स्वामियों को पूर्व में मुआवजा राशि प्रदान की जा चुकी थी, किंतु उसके बावजूद उन्होंने विभाग को कब्जा नहीं सौंपा था। इस पर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए 5 भवनों का कब्जा एनएच विभाग को विधिवत रूप से दिलवाया, जिससे अब संबंधित क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण का कार्य तेजी से आगे बढ़ सकेगा।

उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग भगत सिंह फोनिया ने कहा कि अतिक्रमण किसी भी क्षेत्र के विकास में बाधा बनता है, और प्रशासन ऐसी प्रवृत्तियों को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनहित और विकास कार्यों में बाधा डालने वालों के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here