केदारनाथ-  बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी के विरोध में उतरे केदार सभा के पुरोहित,नही हटाए जाने पर आंदोलन की दी चेतावनी।केदार सभा ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से बद्रीकेदार मंदिर समिति के अध्य्क्ष हेमंत द्विवेदी को हटाने की रखी मांग,आंदोलन की दी चेतावनी।

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम से बड़ी खबर सामने आई है। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी के खिलाफ अब केदार सभा के पंडे-पुरोहित खुलकर विरोध में उतर आए हैं।

पंडे-पुरोहितों का आरोप है कि समिति अध्यक्ष द्विवेदी मंदिर की परंपराओं और नियमों की अनदेखी कर रहे हैं तथा धाम की व्यवस्थाओं में मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर से जुड़ी पारंपरिक व्यवस्थाओं में बिना सलाह के बदलाव किए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय पुजारियों और सेवायतों में गहरी नाराजगी है।के

केदार सभा के प्रतिनिधियों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि हेमंत द्विवेदी को तत्काल उनके पद से नहीं हटाया गया, तो वे बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे। सभा का कहना है कि उन्होंने प्रशासन और सरकार को अपनी मांगों से अवगत करा दिया है, लेकिन यदि शीघ्र कोई कदम नहीं उठाया गया तो आंदोलन के तहत केदारनाथ धाम में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

गौरतलब है कि बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति पूरे चारधाम की व्यवस्थाओं का संचालन करती है, और समिति अध्यक्ष का पद धार्मिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। अब देखना होगा कि राज्य सरकार और समिति इस बढ़ते विवाद को कैसे सुलझाती है, क्योंकि मामला सीधे केदारनाथ धाम की आस्था और परंपराओं से जुड़ा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here