- बड़ा खुलासा व बड़ा सवाल:-चमोली जनपद के एक विद्यालयमें नाबालिकों से छेड़छाड़ के आरोपी अतिथि शिक्षक यूनुस अंसारी के पास दो-दो स्थाई प्रमाणपत्र कैसे?
आखिर किसने बनाया युनूस का चमोली में स्थाई प्रमाणपत्र? क्या जांच करेगा प्रशासन?और भी कितने लोग जिनके पास उत्तराखंड और अन्य राज्यों के स्थाई निवास प्रमाणपत्र पत्र?
बता दें कि चमोली में नाबालिकों से छेड़छाड़ के आरोपी अतिथि शिक्षक यूनूस अंसारी का एक और बड़ा खुलासा हुआ है। यूनुस के पास दो-दो स्थाई प्रमाणपत्र हैं। मूल रूप से नजीबाबाद के रहने वाला यूनुस के पास चमोली का भी स्थाई प्रमाणपत्र मौजूद है। जिससे सिस्टम पर अब बड़े सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर मूल निवासियों के हकों को बेचने वाले कौन लोग हैं ?










