*गत दिवस की रात्रि में चेकिंग के दौरान थाना अगस्त्यमुनि क्षेत्रान्तर्गत की गयी 57 पेटी शराब की बरामदगी।

*अभियुक्तों के विरुद्ध किया गया आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज।

*पिछले तीन दिनों में चले अभियान के दौरान अब तक यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर किये गये हैं 95 चालान, कोटपा अधिनियम के 49 चालान व उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के 31 चालान।*

रुद्रप्रयाग।
एसपी रुद्रप्रयाग के निर्देशों पर पूरे जनपद में रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जाड़ों के मौसम में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को उनका टास्क आसान सा लगता है, परन्तु रुद्रप्रयाग पुलिस की चेकिंग में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के कृत्यों का पर्दाफाश हो रहा है। *गत दिवस की रात्रि में चेकिंग के दौरान थाना अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा वाहन संख्या UK07AA2062 महिन्द्रा जाइलो में बैठे 2 युवकों के कब्जे से कुल 57 पेटी (684 बोतल) अवैध शराब की बरामदगी की गयी।* गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध थाना अगस्त्यमुनि पर मु0अ0सं0 49/2025 धारा 60 (1), 72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्तों का विवरण –
1- जीवन भण्डारी पुत्र श्री राम भण्डारी, निवासी गडोरा, जिला चमोली।
2- अमित रावत पुत्र श्री अनुसूइया सिंह, निवासी रौली ग्वाड़, जिला चमोली

इस कार्यवाही के अतिरिक्त *विगत तीन दिवसों में की गयी सघन चेकिंग के दौरान जनपद पुलिस के स्तर से कुल 1027 वाहनों व 3146 व्यक्तियों की चेकिंग की गयी है। इस दौरान मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वाले 95 व्यक्तियों, कोटपा अधिनियम के तहत 49 व्यक्तियों तथा उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत 31 चालान किये गये हैं।*

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here