मा० मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार प्रदेश में संचालित “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत जनपद रुद्रप्रयाग की 27 न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज, तैला (तहसील जखोली) में बहुउद्देशीय शिविर/ प्रशासन गाँव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन द्वारा की गई। शिविर का मुख्य उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को सीधे पहुँचाना, पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित करना तथा जनसमस्याओं का त्वरित समाधान करना रहा।

*विद्यालय निरीक्षण एवं विद्यार्थियों से संवाद*

कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने पर सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कॉलेज तैला परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों से विभिन्न विषयों पर संवाद किया तथा वर्चुअल क्लास रूम, शौचालय, पेयजल एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मिड-डे मील का भोजन स्वयं ग्रहण कर गुणवत्ता का आकलन किया, तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी को विद्यालय में लैब निर्माण हेतु एस्टीमेट उपलब्ध कराने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके पश्चात ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों का पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

*विभागीय स्टॉलों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी*

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल एवं प्रदर्शनी लगाई गई, जिनके माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई तथा मौके पर ही पात्र लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया। शिविर में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, कृषि, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य, उद्योग, समाज कल्याण, पंचायती राज/ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान आरोग्य शिविर, राजस्व विभाग, आजीविका मिशन सहित अन्य विभागों ने स्टॉल लगाकर सहभागिता की।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक सुनिश्चित किया जाए।

*जनसुनवाई में रखी गईं स्थानीय समस्याएं*

जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने लगभग 100 से अधिक समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं, जिनमें से अधिकांश समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। शेष समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

ग्रामीणों ने क्षेत्र के अत्यधिक आध्यात्मिक महत्व की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए मंदिरों के प्रचार-प्रसार के अभाव में श्रद्धालुओं की कम संख्या की समस्या रखी तथा क्षेत्र को आध्यात्मिक पर्यटन से जोड़ने की मांग की। इस पर जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

मसाणपानी जलस्रोत (धारा) तक लगभग 200 मीटर लंबे क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग की मरम्मत की मांग पर खंड विकास अधिकारी जखोली को तत्काल स्थलीय निरीक्षण कर एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए गए।

जखोली क्षेत्र में पेयजल समस्या एवं पेयजल लाइन निर्माण में आ रही बाधाओं पर जिलाधिकारी ने संबंधित उप जिलाधिकारी को क्षेत्र का निरीक्षण कर त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

कुरछोला क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा विद्यालय में शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठाए जाने पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को शीघ्र शिक्षक तैनाती के निर्देश दिए। वहीं अर्जुन बैंड से कुरछोला तक सड़क निर्माण शीघ्र प्रारंभ किए जाने का आश्वासन भी दिया गया।

ग्राम पंचायत टाट के क्षतिग्रस्त पंचायत भवन की मरम्मत के संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।

ग्रामीणों द्वारा जंगली जानवरों की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए आबादी के आसपास झाड़ी कटान की मांग पर वन विभाग को तत्काल टीम भेजकर कार्य कराने के निर्देश दिए गए।

आधार कार्ड निर्माण में आ रही समस्याओं के समाधान हेतु जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि रोस्टर के अनुसार प्रत्येक गांव में ब्लॉक स्तर की टीम द्वारा कैंप लगाकर आधार कार्ड बनाए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त लंबित सड़क मुआवजा प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण हेतु लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया।

*45 दिनों तक चलेंगे उद्देश्यपरक शिविर*

जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने अपने संबोधन में कहा कि मा० मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में लगातार 45 दिनों तक ऐसे उद्देश्यपरक शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों का उद्देश्य जनता की समस्याओं को उनके गांव-क्षेत्र में जाकर सुनना और उनका त्वरित समाधान करना है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में आकर अपनी समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखें।

जिलाधिकारी ने विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन जनपद के समग्र विकास एवं जनहित से जुड़ी प्रत्येक समस्या के समाधान हेतु सदैव प्रतिबद्ध रहेगा।

शिविर में क्षेत्र पंचायत प्रमुख विनीता चमोली, जिला पंचायत सदस्य निर्मला बहुगुणा, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, उप जिलाधिकारी जखोली अनिल सिंह रावत, खंड विकास अधिकारी जखोली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम प्रकाश, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष रावत, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेन्द्र बिष्ट, जिला युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे, प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ विनोद भास्कर, जिला समाज कल्याण अधिकारी टी.आर. मलेठा, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग मीनल गुलाट, जिला पूर्ति अधिकारी के.एस. कोहली, जिला कार्यक्रम अधिकारी मीनल गुलाटी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here