रूद्रप्रयाग। जनपद रूद्रप्रयाग के विकास खंण्ड जखोली के अंतर्गत थाती बडमा में प्रत्येक पाँच वर्ष के अतंराल में आयोजित होने वाली पाँच दिवसीय जात दिनांक तीन जनवरी वर्ष दो हजार छब्बीस से दिनांक सात जनवरी दो हजार छब्बीस की तैयारियां जोर पकडने लगी है इधर ग्रामीणों ने घंडियाल महाराज की जात को लेकर महत्वपूर्ण समिति का गठन कर सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री कालीचरण रावत को अध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से नवाजा गया है सचिव पद पे युवा पूर्व सैनिक अनुसुया नेगी, कोषाध्यक्ष सज्जन रावत, सह सचिव गजेन्द्र रावत, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र रावत, जनसंपर्क अधिकारी प्रीतम रावत सहित सदस्य पद पे प्रदीप रावत, रविद्रं सिंह,योगेंद्र रावत, भूवेन्दर रावत, कैलाश रावत, संदीप रावत, आदि को समिति में स्थान मिला है इधर ग्रामीण थाती बडमा वाशियों ने जात की व्यवस्था को सुव्यवस्थित बननाने हेतु उप समितियां भी बनाने का प्रस्ताव समिति को दिया जिससे घंडियाल महाराज जात को भव्य बनाया जाय वहीँ संरक्षक की भूमिका में श्री मदन सिंह नेगी,जयेद्र सिंह रावत, दिघपाल सिंह रावत, बिक्रम सिंह रावत त्रिलोक सिंह रावत, सत्ये सिंह रावत ई. विशम्बर रावत,सुखदेव रावत, जोत सिंह रावत, भगवान सिहं रावत,कर्ण सिंह रावत, ईश्वर सिंह रावत, दीपक रावत, आदि सहयोग करेगें समिति के अध्यक्ष पद ग्रहण के बाद कालीचरण रावत ने समिती के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक लेते हुये बताया कि श्री घंडियाल महाराज पट्टी बडमा के अंतर्गत हर गाँव के ईष्ट देव हैं और इस जात में समस्त क्षेत्रीय जनता का सहयोग हम सभी के लिए गौरव का विषय है साथ ही कहा कि जात स्थल काफी रमणीक स्थल के मध्य होने के फलस्वरूप घंडियाल महाराज जात में भक्तों की तादात में अत्यधिक बढोतरी होने की संभावना है घंडियाल महाराज गर्भ गृह तक भक्तों हेतु सुविधा जनक पहुँच मार्ग बनाया जायेगा जो कि अत्यंत हर्ष का विषय है साथ ही
घंडियाल महाराज जात के दौरान मयाली _गुप्तकाशी मोटर मार्ग एवं विजयनगर -थाती बडमा मोटर मार्ग को भी पेच अप कराने हेतु विभाग को सूचित किया जायेगा क्योंकि जात में वाहनों की आवाजाही में काफी बढोत्तरी रहती है बाहर से आने वाले व्यापारियों को सुरक्षित दुकानें आवांटन करना भी एक चुनौती रहती है भण्डारे के लिए पांण्डाल व्यवस्था पेयजल व्यवस्था, शौचालयों की व्यवस्था को सुव्यवस्थित करना मंदिर समिति के समक्ष चुनौती है जिसको चरणबद्ध तरीके से किया जाना है बैठक में श्री घंडियाल महाराज मंदिर को दो कुंतल फूलों से सजाया जायेगा श्री घंडियाल महाराज चल विग्रह डोली को ग्राम सेम बडमा से घंडियाल भक्तों के जनसमुदाय के साथ ढोल बाजे के साथ चार किमी पैदल यात्रा से जात स्थल थाती बडमा त्यौंणा परिसर में लाकर मंदिर में घंडियाल महाराज पाँच दिवस के लिए विराजमान होकर भक्तों को महायज्ञ में दर्शन देगें बैठक में महिला मंगल दल थाती बडमा का सहयोग जात में अतिउत्साहित देखने को मिल रहा है बैठक में पुष्कर सिंह रावत, आशीष सिंह, राजनारायण सिंह, शेर सिंह, दुर्गा सिंह, बासुदेव सिंह बीजपाल सिंह , अमन रावत आदि उपस्थित रहे










