रुद्रप्रयाग। राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन के त्रिवार्षिक अधिवेशन पर शिक्षकों के हितों पर सरकार व शिक्षकों के समस्याओं व अधिकारों को लेकर को लेकर चर्चा की गयी।जिसमे 97 प्रतिशत संगठन से जुड़े 97 प्रतिशत अध्यापकों ने भाग लिया साथ ही वर्तमान परिपेक्ष में शिक्षा से सम्बंधित समसामयिक गति विधियों को सभी के सम्मुख रखा गया। छात्रों के पठन- पाठन से लेकर अध्यापकों के हितों को अपने अपने विचार रखे ।
साथ ही प्रति दिन वर्ष के अंतराल में राजकीय जूनियर हाईस्कूल संगठन के चुनाव भी संम्पन कराए गए जिसमे अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी व महामंत्री पद पर तीन शिक्षकों ने चुनाव लिया ।अध्यक्ष पद पर लखपत सिंह लिंगवाल को 131 मत और भूपेंद्र बर्त्वाल को 84 मत हासिल हुए है जिसमें लखपत लिंगवाल ने 47 मतों से निर्वाचित हुए है वही महामंत्री पद राधे लाल को 87,सुंदर लाल 67 व समरजीत कुंवर को 61 मत मिले है।राधे लाल ने अपने निकटतम प्रत्याशी सुंदर लाल को 20 वोटो से हरा कर महामंत्री के पद पर निर्वाचित हुए है ।
Home उत्तराखण्ड राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन रुद्रप्रयाग के जिला अध्यक्ष लखपत सिंह लिंगवाल...










