*बर्फबारी के बीच उपजी ठंडक को दूर करने चला था, इस बीच पुलिस ने कर दिया गिरफ्तार।*

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थों और शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
गत दिवस 23 जनवरी 2026 को पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त और चेकिंग पर तैनात थी। मुखबिर की सूचना और संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर मयाली तिराहे से आगे बैंड पर एक व्यक्ति की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 16 बोतल अंग्रेजी शराब (मैकडॉवल व्हिस्की नं. 1) बरामद हुई।

​अभियुक्त का विवरण – युवराज सिंह पुत्र राणा बहादुर सिंह निवासी ग्राम मडावई चार, डिलीकोट, जिला कालीकोट, नेपाल हाल तिलवाड़ा।

​अभियुक्त के विरुद्ध थाना अगस्त्यमुनि पर मु.अ.सं. 07/2026 के तहत आबकारी अधिनियम की धारा 60(1) के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here