आगामी पंचायत निर्वाचन व प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस के स्तर से निरन्तर की जा रही सघन चेकिंग की कार्यवाही।*
आगामी समय में होने वाले पंचायत सामान्य निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी होने के उपरान्त वर्तमान में ग्रामीण इलाकों में आदर्श आचरण संहिता प्रचलित है व जनपद में निरन्तर केदारनाथ धाम यात्रा प्रचलित है। प्रचलित यात्रा सहित निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराये जाने हेतु एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने जनपद के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब की धरपकड़ किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। निर्गत निर्देशों के क्रम में आज चौकी फाटा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UK 07CD 1338 (बोलेरो पिकप) में से कुल 52 बोतल व 24 हाफ शराब बरामद की गयी। इस शराब का परिवहन करने का उचित कारण न बताये जाने पर शराब को कब्जे में लेकर वाहन चालक विजय अन्थवाल पुत्र स्व0 श्री सत्यप्रसाद अन्थवाल निवासी ग्राम अन्थवालगांव, थाना घनसाली, जिला टिहरी गढवाल को गिरफ्तार किया गया तथा इस सम्बन्ध में कोतवाली रुद्रप्रयाग पर मु.अ.सं. 24/2025 धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है व शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन सीज किया गया है।