देहरादून पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह पर करारा प्रहार किया है। एसएसपी देहरादून के निर्देश पर चल रही सघन रात्रि चेकिंग के दौरान थाना कालसी पुलिस ने करीब 90 लाख रुपये की 300 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो अंतरराज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
कालसी क्षेत्र में कोटी रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे दो युवकों को रोका गया। तलाशी में उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी स्मैक को मध्य प्रदेश से तस्करी कर लाए थे, जिसे वे पहाड़ी जनपदों में स्थानीय तस्करों को बेचने की फिराक में थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश में जुटी है। देहरादून पुलिस की यह कार्रवाई मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” विजन की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here