छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी को करारी हार, सभी पद निर्दलीय के खाते में

अगस्त्यमुनि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी को बड़ा झटका लगा है। इस बार एबीवीपी एक भी पद नहीं बचा सकी और उसके सभी प्रत्याशी हार गए।

अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रियांशु मोहन ने एबीवीपी के लोकेश सिंह राणा को हराया। लोकेश को 468 मत मिले जबकि प्रियांशु को 704 मत हासिल हुए। प्रियांशु ने 236 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। कुल 1211 मतों में से 39 मत अवैध रहे।
उपाध्यक्ष पद पर अभिषेक आर्य ने अपने प्रतिद्वंद्वी शीतल को मात दी। अभिषेख को 686 मत प्राप्त हुए, जबकि शीतल को 396 मत मिले। इस तरह अभिषेक ने 290 मतों के अंतर से जीत दर्ज की।
सचिव पद पर दीपिका ने जीत हासिल की। उन्हें 607 मत मिले जबकि एबीवीपी के हितेश को 540 मत प्राप्त हुए। दीपिका ने 67 मतों के अंतर से बाजी मारी।
सह-सचिव पद पर संजना निर्विरोध निर्वाचित हुईं।
कोषाध्यक्ष पद पर शीतल ने मोनिका को 278 मतों के अंतर से हराया।
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि (UR) पद पर अंजली और सूरज को मात दी। शीतल को 605 मत मिले, जबकि अंजली को 514 मत और सूरज को अन्य मत प्राप्त हुए। शीतल ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 91 मतों के अंतर से हराया।
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद महाविद्यालय में जश्न का माहौल देखने को मिला।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के. सी. दुदपुडी ने सभी विजयी प्रत्याशीयों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाने के बाद कहा कि “चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही और सभी विजयी प्रत्याशी छात्र हितों के लिए काम करेंगे। यह महाविद्यालय के लोकतांत्रिक वातावरण की विशेषता है कि छात्र अपने प्रतिनिधि चुनते हैं।”

वहीं, छात्र संघ प्रभारी डॉ. राजिन्द्र ने कहा कि “चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। नव निर्वाचित टीम से हमें उम्मीद है कि यह कॉलेज की शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों को और गति प्रदान करेगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here