*केदारनाथ धाम आ रहे यात्रियों सहित जनपद में निवासरत जनमानस की सुरक्षा सर्वाेपरि : एसपी रुद्रप्रयाग।*
*बारिश के इस मौसम में अनावश्यक सफर करने से बचें : फिलहाल केदारनाथ हाईवे पर यात्री वाहनों की आवाजाही की गयी है प्रतिबन्धित।*
आआज प्रातःकाल मुनकटिया के पास हुई दुःखद घटना सहित जनपद में ऑरेंज अलर्ट के चलते केदारनाथ हाईवे कई स्थानों पर बाधित हो रहा है। विशेषकर बांसवाड़ा के पास स्थित स्लाइडिंग जोन क्षेत्र में मार्ग के खुलने व बन्द होने की आंख मिचौली बनी हुई है तथा यदि यहां पर मार्ग खुल भी रहा है तो वाहनों का आवागमन होने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। इस क्षेत्र में वाहन फंस जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त काकड़गाड़, डोलिया देवी सहित अन्य भूस्खलन क्षेत्र भी काफी खतरनाक बने हुए हैं। जनपद में लगातार हो रही बारिश के कारण फिलहाल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग मनोज नेगी के नेतृत्व में जनपद मुख्यालय स्थित चौकी जवाड़ी बाईपास पर पहुंच रहे यात्री वाहनों को केदारनाथ की ओर नहीं जाने दिया जा रहा है। यात्रियों को जनपद मुख्यालय में ही रुकने या बद्रीनाथ की ओर भेजा जा रहा है। हालांकि सम्पूर्ण उत्तराखण्ड सहित जनपद क्षेत्रान्तर्गत निरन्तर बारिश हो रही है तथा कहीं पर भी पहाड़ी दरकने, भूस्खलन होने की घटना घटित हो सकती है, ऐसे में सभी से आग्रह है कि गैर जरूरी यात्रा करने से बचें तथा मौसम साफ होने तक सुरक्षित स्थानों पर ही रुके रहें।