डिप्टी डीईओ, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के कार्मिक, सेक्टर अधिकारियों के मानदेय में वृद्धि
– मतदान/मतगणना ड्यूटी के लिए भोजन/नाश्ते की दरों में वृद्धि
दिल्ली/ देहरादून : भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान कार्मिकों के पारिश्रमिक में वृद्धि की है। चुनाव ड्यूटी में तैनात किए जाने वाले केन्द्र सरकार, राज्य सरकारों, सार्वजनिक उपक्रमों, स्थानीय निकायों आदि से नियुक्त किए गए अधिकारी एवं कर्मचारियों को नई संशोधित दर के अनुसार पारिश्रमिक मिल सकेगा।
भारत निर्वाचन आयोग ने यह सुनिश्चित करने के लिए कि चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों को उचित पारिश्रमिक मिले, इसके लिए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इस से पहले आयोग ने वर्ष 2014 से 2016 के बिच इस प्रकार का प्रमुख संशोधन किया था।
पारिश्रमिक (Remuneration)
चुनाव ड्यूटी में तैनात पीठासीन अधिकारी एवं काउंटिंग सुपरवाइज़र को पहले की ₹350 प्रतिदिन के बजाय अब ₹500 प्रतिदिन या ₹2000 एकमुश्त दिए जाएंगे। पोलिंग ऑफिसर का पारिश्रमिक ₹250 प्रतिदिन से बढ़ाकर ₹400 प्रतिदिन या ₹1600 एकमुश्त कर दिया गया है। काउंटिंग असिस्टेंट को ₹250 प्रतिदिन के स्थान पर ₹450 प्रतिदिन या ₹1350 एकमुश्त दिया जाएगा। विभिन्न कार्यों के लिए लगे चतुर्थ श्रेणी (Class-IV) कर्मियों का भुगतान ₹200 प्रतिदिन से बढ़ाकर ₹350 प्रतिदिन या ₹1400 एकमुश्त किया गया है, जबकि कॉल सेंटर/कंट्रोल रूम में लगे चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को ₹200 प्रतिदिन के स्थान पर ₹1000 एकमुश्त दिया जाएगा। वीडियो सर्विलांस टीम, वीडियो व्यूइंग टीम, अकाउंटिंग टीम, कंट्रोल रूम और कॉल सेंटर स्टाफ, मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी, फ्लाइंग स्क्वॉड, स्टैटिक सर्विलांस टीम, व्यय मॉनिटरिंग सेल आदि के लिए, श्रेणी-I/II के कार्मिकों का मानदेय ₹1200 एकमुश्त से बढ़ाकर ₹3000 एकमुश्त तथा श्रेणी-III कार्मिकों का ₹1000 एकमुश्त से बढ़ाकर ₹2000 एकमुश्त कर दिया गया है। माइक्रो ऑब्जर्वर का मानदेय ₹1000 एकमुश्त से बढ़ाकर ₹2000 एकमुश्त किया गया है।
भोजन/नाश्ता (Food/Refreshment)
आयोग ने मतदान एवं मतगणना ड्यूटी में लगे कार्मिक, पुलिस कर्मी, मोबाइल पार्टियों के कर्मी, होमगार्ड, वनरक्षक, ग्राम रक्षक दल, एनसीसी कैडेट, पूर्व सैनिक, स्वयंसेवक आदि के भोजन/जलपान के लिए दिए जाने वाले मानदेहमें भी वृद्धि की है। मतदान एवं मतगणना ड्यूटी में लगे कार्मिकों को पहले ₹150 प्रतिदिन के बजाय अब ₹500 प्रतिदिन या उसके हिस्से के रूप में पैक्ड लंच और हल्का नाश्ता उपलब्ध कराया जाएगा।
मानदेय (Honorarium)
आयोग के नए निर्णय के अनुसार डिप्टी डीईओ को संबंधित कर्मचारी के एक माह के मूल वेतन से कम नहीं दिया जाएगा। सीएपीएफ के राजपत्रित अधिकारियों (कमांडेंट, अडहॉक कमांडेंट, डिप्टी कमांडेंट, असिस्टेंट कमांडेंट, मेडिकल ऑफिसर एवं समकक्ष रैंक) को पहले 15 दिन या उससे कम अवधि के लिए ₹2500 और 15 दिन से अधिक होने पर ₹1250 प्रति सप्ताह दिया जाता था, जिसे बढ़ाकर क्रमशः ₹4000 और ₹2000 प्रति सप्ताह कर दिया गया है।
सीएपीएफ के अधीनस्थ अधिकारियों (इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर एवं समकक्ष) को पहले 15 दिन या उससे कम अवधि के लिए ₹2000 और 15 दिन से अधिक होने पर ₹1000 प्रति सप्ताह दिया जाता था, जिसे बढ़ाकर क्रमशः ₹3000 और ₹1500 प्रति सप्ताह कर दिया गया है। अन्य रैंकों (हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल एवं समकक्ष) के लिए यह राशि 15 दिन या उससे कम पर ₹1500 से बढ़ाकर ₹2500 तथा 15 दिन से अधिक होने पर ₹750 प्रति सप्ताह से बढ़ाकर ₹1250 प्रति सप्ताह कर दी गई है। इसी प्रकार असिस्टेंट एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर, सेक्टर ऑफिसर/सेक्टर पुलिस ऑफिसर को पहले पूर्णकालिक चुनाव ड्यूटी या आनुपातिक आधार पर ₹7500 मिलता था, जिसे अब बढ़ाकर ₹10,000 कर दिया गया है।