*तहसील दिवस में प्रतिभाग करने वाले अधिकारी करेंगे आस-पास के गांवों का भ्रमण*

*आमजन की समस्याओं की लेंगे जानकारी, मौके पर होगा समस्याओं का समाधान*

*45 दिन के अंदर आम-जन को योजनाओं का लाभ दिया जाना किया जायेगा सुनिश्चित*

*मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को जारी किये दिशा-निर्देश*

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश में ‘‘प्रशासन गांव की ओर’’ अभियान संचालित किया जायेगा। इस अभियान के दौरान आम आदमी से जुडी योजनाओं का लाभ जन सामान्य तक उपलब्ध कराया जायेगा। इस संबंध में सभी संबंधित विभागों को स्पष्ट दिशा-निर्देश भी जारी किये गए हैं।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने इस संबंध में प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को प्रेषित पत्र में प्रदेश के जनपदों में तहसील दिवस के अवसर पर ‘‘प्रशासन गाँव की ओर अभियान’’ आरम्भ किये जाने के निर्देश दिये है।

मुख्य सचिव ने कहा है कि तहसील दिवस के अवसर पर क्षेत्र की आवश्यकता तथा इस क्षेत्र में आने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं के समाधान हेतु अन्य विभागों को भी शामिल किया जा सकता है। उन्होंने बताया तहसील दिवस के उपरान्त प्रतिभाग करने वाले समस्त अधिकारीगणों द्वारा अनिवार्य रूप से आस-पास के गांवों का भ्रमण किया जाय, इस हेतु पूर्व से ग्रामीणों को जानकारी प्रदान की जाय तथा गांव में आम लोगों की समस्यायें सुनते हुए उनका समुचित समाधान सुनिश्चित कराया जाय।

उन्होंने कहा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाले तहसील दिवस के अवसर पर चयनित तहसील के किन्ही 1 अथवा 2 गांवों को केन्द्र सरकार/राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से संतृप्त किये जाने हेतु रणनीति बनायी जाय तथा यथासंभव तहसील दिवस के दिन अथवा आगामी 03 दिवस के भीतर विभिन्न योजनाओं के पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र भरवाया/जमा कराया जाय। ग्राम स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों/अधिकारियों के माध्यम से इस बारे में पूर्व से ही लोगों को जागरूक कराया जाय तथा आवेदन पत्र भरे जाने के समय क्या-क्या औपचारिकताएं पूर्ण की जानी आवश्यक है, इस बारे में लोगों को अवगत कराया जाय, ताकि अधिकारियों/कर्मचारियों के गांव भ्रमण के अवसर पर शीघ्रतापूर्वक आवेदन पत्र जमा कराया जा सके।

उन्होंने निर्देश दिये है कि तहसील दिवस के 45 दिन के भीतर सभी गांव केन्द्र सरकार/राज्य सरकार की सभी योजनाओं से पूरी तरह संतृप्त हो जाये तथा किसी भी महत्वपूर्ण योजना से कोई भी व्यक्ति/परिवार वंचित न रहने पाये, इसी प्रकार अपर जिलाधिकारी/उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले तहसील दिवसों में भी अन्य तहसीलों के 1 अथवा 2 गाँवों को योजनाओं से संतृप्त करने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को यह भी निर्देेश दिये है कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here