मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 19 प्रस्ताव पारित हुए। बिजली लाइन के मुआवजे में बढ़ोतरी करते हुए टावर और उसकी एक मीटर परिधि पर 200% सर्किल रेट लागू किया गया और दरों के अंतर के लिए समिति बनाई जाएगी। जन विश्वास एक्ट लाकर 52 एक्ट चिन्हित किए गए तथा छोटे अपराधों में जेल की जगह भारी जुर्माना लगाया जाएगा। आवास विभाग के चार प्रस्तावों में ग्रीन बिल्डिंग को अतिरिक्त FAR, ग्राउंड कवरेज में राहत, मोटल श्रेणी हटाने, इको व सामान्य रिसॉर्ट को समान अनुमति, और लैंड पुलिंग व टाउन प्लानिंग स्कीम को मंजूरी शामिल है। वित्त विभाग ने माल एवं सेवा कर संशोधन अध्यादेश को मंजूरी दी। तकनीकी विश्वविद्यालय में फैकल्टी भर्ती अब विश्वविद्यालय स्तर से होगी। लोनिवि में 10 साल की सेवा पर समूह–ग कर्मचारी सीधे JE बन सकेंगे। नैनी सैणी हवाई अड्डा अब AAI संचालित करेगा और कल्याणपुर पट्टा भूमि 2004 सर्किल रेट से नियमित होगी। घसियारी व साइलेज योजना में सब्सिडी 75% से घटाकर 60% की गई। रिस्पना–बिंदाल एलिवेटेड रोड को GST छूट मिलेगी। सगंध पौधा केंद्र का नाम इंस्टीट्यूट ऑफ परफ्यूम किया गया। 15 साल पुराने वाहनों के स्क्रैप पर नए वाहन की खरीद में टैक्स छूट मिलेगी। मुख्यमंत्री युवा भविष्य निर्माण योजना के तहत UPSC, NET, GATE आदि की तैयारी के लिए ऑनलाइन कोचिंग शुरू होगी। अभियोजन निदेशालय देहरादून व जिला स्तर पर स्थापित होगा और सात वर्ष से कम सजा वाले मामलों की अपील जिला स्तर पर निपटेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here