*गौरीकुण्ड क्षेत्रान्तर्गत आपस में विवाद कर शान्ति भंग कर रहे 5 नेपालियों के विरुद्ध रुद्रप्रयाग पुलिस ने की चालानी कार्यवाही।*

*भविष्य के लिए अच्छा आचरण बनाये रखने की सख्त हिदायत देकर छोड़ा।*

गौरीकुण्ड में होटल अनूप के समीप कुछ नेपालियों द्वारा आपस में कहासुनी व लड़ाई झगड़ा किया जा रहा था। इनकी आपसी बहस इत्यादि का वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी वायरल हुआ था। इस सम्बन्ध में चौकी गौरीकुण्ड पुलिस द्वारा सभी 5 नेपालियों को हिरासत में लेकर शान्ति भंग करने के जुर्म में इनके विरूद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी है।
नेपालियों का विवरण –
1- राजेंद्र बोरा पुत्र जय बहादुर निवासी बारीकोट गांव पालिका थाना लिम्स जिला जाजरकोट नेपाल।
2- रमेश शाही पुत्र दत्त बहादुर शाही निवासी बारीकोट गांव पालिका थाना लिम्स जिला जाजरकोट नेपाल।
3- भीमराज सिंह पुत्र नयन बहादुर सिंह निवासी बारीकोट गांव पालिका थाना लिम्स जिला जाजरकोट नेपाल।
4- लोकेन्द्र बहादुर शाही पुत्र जय बहादुर शाही निवासी हेमा गाऊं पालिका 05 जुमला नेपाल।
5- राज देवी शाही पत्नी लोकेन्द्र शाही निवासी हेमा गाऊं पालिका 05 जुमला नेपाल।
चौकी गौरीकुण्ड पुलिस के स्तर से इन सभी नेपालियों को सख्त हिदायत दी गयी कि वे आपस में उचित व्यवहार रखेंगे व इस प्रकार की पुनरावृत्ति पाये जाने पर सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

*सोशल मीडिया सैल पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग।*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here