रुद्रप्रयाग। विकासखंड जखोली में गुलदार का आतंक बना हुआ है। गुलदार ने बीते देर सांय जखोली ब्लॉक के देवल क्षेत्र में एक महिला को निवाला बनाया। घटना का संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग ने क्षेत्र में संचालित हो रहे विद्यालयों को बन्द करने के आदेश दिए।
मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र कुमार बिष्ट ने बताया कि गुलदार के आतंक को देखते हुए छात्रों की सुरक्षा के दृष्टिगत क्षेत्र में संचालित हो रहे विद्यालय राप्रावि ललूड़ी, खरियाल, टैण्डवाल, जाखड़ी, मखेत को 27 फरवरी तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।