जखोली।।
विगत 29-30 जून क़ो मूसलाधार बारिश से विकासखंड जखोली के अंतर्गत बरसीर-बधानीताल मोटर मार्ग पर पौठी-मुन्याघर के बीच मोटर पुल बह गया था। एवं कही जगह मार्ग अवरुद्ध हो गया था। जिससे बांगर क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव का सम्पर्क जखोली विकासखंड मुख्यालय से कट गया। जिसके कारण स्थानीय जनता को कठिनाई हो रही। पंचायत चुनाव के कार्यों के निमित्त चुनाव में प्रतिभाग कर रहे लोगों को विकासखण्ड मुख्यालय पहुचने में लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। आज स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी ने विभागीय अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर मोटर मार्ग खुलवाने के लिए किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने जल्द से जल्द मोटर मार्ग क़ो आवागमन हेतु खुलवाने के लिए विभाग के अधिकारियों क़ो निर्देशित किया। ज़ब तक गधेरे पर पुल निर्माण नहीं होता तब तक अस्थायी व्यवस्था बनाकर वाहनों की आवाजाही हो सके। इस पर जल्द कार्य करने को कहा गया। वही उन्होंने बांगर क्षेत्र में आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग गोरपा-सिरवाड़ी एवं गैठाना-सिरवाड़ी चालू रखने के निर्देश अधिकारियों क़ो दिए गए हैं। जिससे क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय आने में कोई दिक्कत न हो। इसके लिए जेसीबी मशीनों की तैनाती उन मोटर मार्गों पर करने को विभाग को निर्देशित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here