राज्य योजना के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र रुद्रप्रयाग में विकासखंड जखोली के में जखोली भीरी गुप्तकाशी मोटर मार्ग से डोभा (3.00 किमी-लागत- ₹2.55 करोड़) मोटर मार्ग के डामरीकरण की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। सड़क डामरीकरण की स्वीकृति प्रदान होने पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी एवं लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज का धन्यवाद ज्ञापित किया। विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि उनके पिछले कार्यकाल में 2021 में सड़क का कटिंग का कार्य पूर्ण किया गया था।

क्षेत्र की जनता को आवागमन की बेहतर सुविधाएं मिले इसके लिए निरंतर प्रयास जारी थे। जनता की मांग पर सड़क डामरीकरण की स्वीकृति प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-4 के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र में 58 से अधिक सड़कें स्वीकृत हुई है।इस। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पहले चरण में ₹1700 करोड़ राज्य सरकार को मिले है। उन्होंने कहा कि ₹90 करोड़ से अधिक धनराशि के विधानसभा रुद्रप्रयाग के सड़कों के डीपीआर शासन में भेजी गई है। जिनके लिए शीघ्र धनराशि आवंटित होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार के सहयोग से क्षेत्र विकास के कार्य संचालित हो रहे है। जिनका लाभ जनता को मिल रहा है। आगे भी क्षेत्र के विकास के लिये महत्वपूर्ण कार्य है, उनको पूरा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here