जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग छात्र सुरक्षा के लिए संकल्पबद्ध*

*जंगली जानवरों की गतिविधियों को देखते हुए विद्यालय जाने वाले छात्रों हेतु निःशुल्क वाहन सुविधा शुरू

*जिलाधिकारी के निर्देशों पर 28 गांवों के लगभग 200 विद्यार्थियों के लिए 13 वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित*

जनपद रुद्रप्रयाग के कुछ क्षेत्रों में हाल ही में गुलदार, भालू एवं अन्य जंगली जानवरों की सक्रियता एवं हिंसक गतिविधियों में वृद्धि हुई है। इस कारण ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के आने-जाने में सुरक्षा का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया था। जंगली जानवरों की बढ़ती आक्रामकता से अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय भेजने में असमंजस एवं असुरक्षा महसूस कर रहे थे।

इस गंभीर परिस्थिति पर ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी, रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन को ज्ञापन प्रस्तुत कर तत्काल आवश्यक सुरक्षात्मक कदम उठाए जाने की मांग की। जिलाधिकारी ने इस विषय पर त्वरित संज्ञान लेते हुए छात्र सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी को महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उन मार्गों और क्षेत्रों को चिन्हित किया जाए, जहां छात्र-छात्राएं अधिक दूरी पैदल तय कर जंगलों एवं झाड़ीदार क्षेत्रों से होकर विद्यालय जाते हैं। स्थिति सामान्य होने तक ऐसे संवेदनशील मार्गों पर विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क वाहन सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त प्रस्तावों पर तुरंत कार्यवाही की गई। प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार चन्द्रनगर क्षेत्र के बाड़व एवं कांदी के विद्यार्थी, गोर्ति एवं बुढना इंटर कॉलेज में पालाकुराली क्षेत्र के विद्यार्थी तथा रा.इ.का. चोपड़ा क्षेत्र के लगभग 08 गांवों के विद्यार्थियों हेतु उक्त प्रस्ताव दिया गया था।

इन सभी के लिए वाहन सुविधा की मांग की गई थी। प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर 28 गांवों के लगभग 200 छात्र-छात्राओं के लिए 13 वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। यह व्यवस्था सोमवार से विद्यालय स्तर पर प्रधानाचार्यों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से प्रारंभ करा दी गई है। इस सुविधा के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक धनराशि की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है।

जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग द्वारा किए गए इस त्वरित, संवेदनशील एवं निर्णायक कदम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। जिला प्रशासन द्वारा उठाया गया यह महत्वपूर्ण कदम, कठिन परिस्थिति में विद्यालय जाने वाले विद्यार्थियों के लिए बड़ी राहत साबित हो रहा है और अभिभावकों के मन में सुरक्षा व विश्वास की भावना को मजबूत कर रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here