*जनपद रुद्रप्रयाग में कारगिल विजय शौर्य दिवस-2025 का हुआ आयोजन*
*कारगिल विजय शौर्य दिवस पर वीर सपूतों को किया गया नमन, शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित*
जनपद रुद्रप्रयाग में कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त करने तथा युद्ध के दौरान शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु शौर्य दिवस-2025 का आयोजन 6 ग्रेनेडियर बटालियन के प्रांगण में बड़े ही गरिमामय एवं भावुक वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन ज़िला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, रुद्रप्रयाग के तत्वावधान में पूर्व सैनिक संगठन के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10:30 बजे से शहीदों के आश्रितों, पूर्व सैनिकों एवं गणमान्य व्यक्तियों के स्वागत से हुई। इसके पश्चात उपस्थित अधिकारियों, शहीदों के आश्रितों एवं पूर्व सैनिकों द्वारा कारगिल युद्ध में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले जनपद के वीर जवानों शहीद सुनील दत्त कांडपाल, शहीद भगवान सिंह एवं शाहिद गोविंद सिंह सहित अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने शहीदों को नमन करते हुए उनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया और शौर्य दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्होंने वातावरण को राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत युद्ध वीरांगनाओं एवं शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया गया तथा युद्ध में शहीद हुए जवानों की स्मृति में परिजनों को शॉल तथा अंग वस्त्र भेंट किया गया।
शौर्य दिवस समारोह में स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी, प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी याक्षी अरोड़ा, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर करण सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट, अध्यक्ष जिला पूर्व सैनिक संगठन राय सिंह रावत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, पूर्व सैनिक संगठन के सदस्य, शहीदों के परिजन, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय नागरिकों ने सहभागिता की।