*ब्रेकिंग न्यूज़, केदारनाथ|*

केदारनाथ में एम्स का हेलीकॉप्टर क्रैश,डॉक्टरों की बची जान

केदारनाथ धाम में एम्स की हेली एंबुलेंस की इमरजेंसी लैंडिंग

डिसबैलेंस के चलते अचानक की गई ज़बरदस्त लैंडिंग, मची अफरा-तफरी

बाबा केदार की कृपा से बड़ा हादसा टला, सभी डॉक्टर सुरक्षित

हेली एंबुलेंस किसी मरीज को लेने पहुंचा था केदारनाथ

लैंडिंग के दौरान हेली का पिछला हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त

स्थानीय प्रशासन और बचाव टीम मौके पर पहुंची, स्थिति नियंत्रण में

*हेली एम्बुलेंस में तकनीकी खराबी, पायलट ने कराई सुरक्षित लैंडिंग*

*हेली एम्बुलेंस में सवार थे पायलट सहित एक डॉक्टर एवं एक नर्सिंग स्टाफ, सभी सुरक्षित*

*आपात लैंडिंग में टूटा टेल रोट, तकनीकी खराबी की जांच करेगा डीजीसीए*

श्री केदारनाथ धाम में एक मरीज को रेस्क्यू करने पहुंचे संजीवनी हेली एंबुलेंस की आपातकाल लैंडिंग करनी पड़ी। पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। हेली एम्बुलेंस में एम्स ऋषिकेश से आई मेडिकल टीम भी सवार थी। सफल आपातकाल लैंडिंग के चलते पायलट सहित मेडिकल की टीम सुरक्षित है।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी एवं नोडल हेली सेवा राहुल चौबे ने बताया कि श्री केदारनाथ धाम में दर्शन को पहुंची एक महिला श्रद्धालु को सांस लेने में अधिक समस्या होने लगी। तबियत ज्यादा बिगड़ती देख राज्य सरकार की हेली एंबुलेंस सेवा संजीवनी की मदद ली गई। हेली में एम्स से मेडिकल टीम भी साथ केदारनाथ पहुंच रही थी, जिसमें एक डॉक्टर एवं एक नर्सिंग स्टाफ शामिल था। केदारनाथ के मुख्य हेलीपैड पर लैंडिंग से पहले ही हेली में कुछ तकनीकी खराबी आ गई। जिसे समय पर भांपते हुए पायलट ने हेलीपैड से ठीक पहले समतल स्थान पर लैंडिंग करना उचित समझा। लैंडिंग के दौरान हेली एम्बुलेंस का टेल रोटर टूट गया। पायलट की सूझबूझ से सफल आपातकाल लैंडिंग हो सकी और हेली में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। हालांकि हेली का टेल रोटर टूट गया है। इस पूरे मामले की तकनीकी जांच डीजीसीए द्वारा की जाएगी जिसके उपरांत तकनीकी खामी की सही जानकारी मिल सकेगी।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here