मयाली जखोली मोटर वाहन दुर्घटनाग्रस्त।

 

2 पर गम्भीर चोट और घायलों का किया जा रहा है उपचार।

रुद्रप्रयाग – मयाली जखोली मोटरमार्ग पर राजकीय इंटरकॉलेज मयाली के समीप हुए बोलेरो वाहन दुर्घटना में वाहन चालक द्वारा वाहन पर नियंत्रण खोने से वाहन सड़क की ऊपरी तरफ टकराने से वाहन में बैठे यात्री चोटिल हुए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन संख्या UK13TA0624 वाहन चालक संतोष कुमार द्वारा बांगर से सवारी भरकर मयाली की तरफ आ रहा था कि मयाली से 01 किलोमीटर पहले वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घायलों को 108 की मदद से उपचार हेतु जखोली अस्पताल ले जाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here