रुद्रप्रयाग।।
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में पीएम श्री योजना के अंतर्गत ₹68 लाख की लागत से निर्मित कक्षा-कक्षाओं के लोकार्पण कर विद्यालय को समर्पित किया। इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा विद्यालय में निरंतर छात्र संख्या निरंतर बढ़ रही, जिससे कमरों की नितांत आवश्यक थी, इसके लिए पीएम श्री योजना के अंतर्गत धनराशि स्वीकृत की गई और उसका निर्माण पूर्ण किया गया। उन्होंने कहा कि बच्चों को बुनियादी सुविधाओं के साथ गुणवत्ता परक शिक्षा मिले इसके लिए सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बुनियादी ढांचे को निरंतर बेहतर के लिए निरंतर कार्य जारी है। विगत 5 सालों में बोर्ड परीक्षाओं में निरंतर जनपद अग्रणी रहा है।आगे भी शिक्षण संस्थानों में बुनियादी ढांचे को बेहतर करने के लिए निरंतर कार्य जारी रहेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया पीएम श्री योजना के अंतर्गत कक्षा-कक्षों के धनराशि स्वीकृत की गई थी। भवन निर्माण का कार्य को कार्यदायी संस्था द्वारा तय समय पर पूरा कराया गया है। जिन विद्यालयों में भवनों की कमी थी उनके लिए धनराशि स्वीकृत कर उन विद्यालयों में कार्य प्रारंभ किये गए है।
वही कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश जमलोकी द्वारा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय में कक्षा-कक्षाओं के निर्माण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर पीटीए अध्यक्ष पार्वती गोस्वामी, एसएमसी के अध्यक्ष प्रवीण सेमवाल आदि उपस्थित रहे।










