राज्य योजना के तहत 3.15 किमी सड़क का होगा विस्तारीकरण/ डामरीकरण।
जखोली विकास खण्ड में राज्य योजना के तहत स्वीकृत आश्रम से घरडा मखेत मोटर मार्ग के कोटि तक विस्तारीकरण एवं डामरीकरण कार्य का शुभारंभ स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा किया गया। 3.16 किमी लंबी इस सड़क का 2.63 करोड़ की लागत से डामरीकरण एवं विस्तारीकरण किया जाएगा। स्थानीय जनता द्वारा सड़क के डामरीकरण की मांग की जा रही थी। सड़क के डामरीकरण के शुभारंभ के अवसर पर स्थानीय जनता द्वारा विधायक भरत चौधरी का फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया। एवं स्थानीय जनता व जनप्रतिनिधियों ने उनका अभिवादन करते हुए सड़क डामरीकरण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
वही सड़क डामरीकरण के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित विधायक भरत चौधरी ने जनता को बधाई देते हुए कहा कि जनता की जो अपेक्षा और उम्मीद उनसे की गई थी उसको पूरा किया गया। जल्द ही पुल का निर्माण भी किया जाएगा। जिससे बरसात में आवाजाही में क्षेत्र वासियों को दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार हमेशा क्षेत्र के विकास के लिये समर्पित रही है। आज निरन्तर क्षेत्र में विकास कार्य संचालित हो रहे है। उन्होंने कहा कि जो सड़कें डामरीकरण से वंचित रह गई है, उनका भी शीघ्र डामरीकरण किया जाएगा। अवसर पर उन्होंने जनता की समस्याओं को भी सुना एवं उनका समाधान करने के लिए भी आश्वस्त किया। अवसर पर पूर्व बाल संरक्षण आयोग के सदस्य श्री वाचस्पति सेमवाल, प्रधान घरडा रामेश्वरी देवी, प्रधान मखेत रेखा देवी, लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता संजीव सैनी, मंडल अध्यक्ष भाजपा श्री मेहरवान रावत, भूपेंद्र भंडारी , संजय राणा, प्रदीप पंवार, संजपाल नेगी, सुरवीर रावत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।










