केदारनाथ ।।14 अक्टूबर 2025 को केदारनाथ में बीकानेर से आई श्रद्धालु श्रीमती पूजा देवी द्वारा केदारनाथ धाम स्थित पुलिस द्वारा स्थापित खोया-पाया केंद्र में जाकर बताया कि उनका ढाई वर्षीय पुत्र कहीं मंदिर परिसर आंगन में खो गया है, जो काफी ढूंढने पर नहीं मिल रहा है। जिस पर केदारनाथ पुलिस द्वारा एक टीम बनाकर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से व इधर-उधर ढूंढखोज कर इनके ढाई वर्षीय पुत्र चंदन को प्रसाद की दुकान के सामने से सकुशल बरामद कर उसकी माता के सुपुर्द किया गया। जिस पर बीकानेर से आए श्रद्धालुओं द्वारा केदारनाथ पुलिस का आभार प्रकट कर अर अपने गन्तव्य के लिए प्रस्थान किया गया। पुलिस टीम में चोकी प्रभारी केदारनाथ मुकेश डिमरी, आरक्षी सूरज बैंजवाल, आरक्षी सचिन मौजूद रहे।