देहरादून-पीएम मोदी को आज उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करना था,इसके लिए पीएम मोदी देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, इसी बीच मौसम खराब हो गया। जिसके कारण पीएम मोदी का आपदाग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण रद्द करना पड़ा। पीएम मोदी को उत्तरकाशी,चमोली, टिहरी और पौड़ी का हवाई निरीक्षण करना था, अभी फिलहाल पीएम मोदी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हैं। यहां वे सीएम धामी से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हुये नुकसान की जानकारी ले रहे हैं. पीएम मोदी शाम साढ़े पांच बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट के स्टेट गेस्ट हाउस में आपदा प्रभावित क्षेत्र के लोगों से भी मुलाकात करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम अपने तय कार्यक्रम के अनुसार देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरप्रीत सिंह ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद प्रधानमंत्री स्टेट गेस्ट हाउस गए हैं। पीएम मोदी आपदा वीरों और आपदा प्रभावितों से मुलाकात करेंगे। उसके बाद प्रधानमंत्री स्टेट गेस्ट हाउस में उच्च अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल बैठक लेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री विशेष विमान द्वारा दिल्ली रवाना होंगे।