नशे के खिलाफ़ जीरो टॉलरेंस – चमोली पुलिस का दमदार प्रहार, 07.11 ग्राम अवैध स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार 07/09/2025 को चौकी गौचर प्रभारी उ0नि0 मानवेंद्र सिंह गुसाईं के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सिदोली मोटर मार्ग पर संदिग्ध वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक स्कूटी संख्या UK 11B 3772 सवार युवक पुलिस की नज़र में आया। रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 07.11 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित मूल्य ₹71,000/-) बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान –अक्षय कुमार के रुप में की गयी है।
बरामद अवैध स्मैक के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग में *मु0अ0सं0–49/25, धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट* में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को मा० न्यायालय में पेश किया जा रहा है।