रुद्रप्रयाग।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के ग्राम बनोली, विकासखंड सेवापुरी से “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान)” की 20वीं किस्त जारी करते हुए देशभर के करोड़ों किसानों को बड़ी सौगात दी। इस अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय स्तर के भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा देश के 9 करोड़ 70 लाख किसानों को कुल 20,500 करोड़ रुपये की सम्मान राशि प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) के माध्यम से उनके खातों में भेजी गई।
इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत रुद्रप्रयाग जनपद में भी व्यापक स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विकास भवन सभागार में प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण को देखा गया। जनपद स्तर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत ने की। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारी, नव-निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि, और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

*विकास भवन से लेकर गांवों तक दिखा उत्साह*

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस राष्ट्रीय कार्यक्रम को जनपद के तीनों विकासखंडों की सभी ग्राम पंचायतों में भी लाइव प्रसारण के माध्यम से देखा गया। इसके अतिरिक्त कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग, रेशम विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम, लाभार्थी गोष्ठियाँ एवं स्टालों की व्यवस्था भी की गई।कृषकों ने पीएम किसान योजना के माध्यम से समय-समय पर मिलने वाली आर्थिक सहायता को एक बड़ी राहत बताया और इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। किसानों का कहना है कि यह योजना खेती के लिए समय पर बीज, खाद और अन्य संसाधनों की व्यवस्था में सहायक सिद्ध हो रही है।

*कृषि आधारित समग्र विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम*

मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना ने देश के करोड़ों किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री की किसानों के प्रति संवेदनशीलता और उनके समग्र कल्याण की प्रतिबद्धता का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे इस योजना का समयबद्ध सत्यापन कराते हुए निरंतर लाभ उठाते रहें।

इस अवसर पर कृषि अधिकारी लोकेन्द्र बिष्ट, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष रावत, मत्स्य निरीक्षक गणेश अग्रवाल, रेशम विभाग के प्रभारी पंकज नौटियाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। सभी विभागों ने ग्रामीण स्तर पर योजना के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ योजना से वंचित किसानों के पंजीकरण और सत्यापन की भी व्यवस्था की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here