विधायक भरत सिंह चौधरी ने केंद्र व राज्य सरकार का किया धन्यवाद ज्ञापित

रुद्रप्रयाग ।।विधानसभा क्षेत्र रुद्रप्रयाग के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-4, बैच-I में जहाँ केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड को 1700 करोड़ स्वीकृत किये है, इसी योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र रुद्रप्रयाग के 7 मोटर मार्गों के निर्माण के लिए ₹78.39 करोड़ स्वीकृत हुये है। इन सड़कों की स्वीकृति मिलने पर रुद्रप्रयाग विधायक श्री भरत सिंह चौधरी ने केंद्र और प्रदेश सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने पीएमजीएसवाई फेज-4 में विधानसभा क्षेत्र रुद्रप्रयाग की 58 सड़कें स्वीकृत हुये है, जिसमें प्रथम बैच में 7 सड़कों के लिए धनराशि स्वीकृत हुई है। जल्द ही सभी सड़कों का कार्य प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में व माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्यरत है।
निम्न मोटर मार्ग के लिये धनराशि स्वीकृत की गई है।
1– विकासखण्ड जखोली में जवाड़ी बाई पास से मल्यासु कोटली बांसी मोटर मार्ग। ( लम्बाई-14.925 किमी, लागत- 24.95 करोड़)
2-विकासखण्ड जखोली में वीराणगाँव जाखाल मोटर। (लम्बाई-8.025 किमी, लागत- ₹12.63 करोड़)
3- विकासखण्ड जखोली में कुटमन पुल से उच्छना मोटर मार्ग।
( लम्बाई-8.65 किमी, लागत-₹ 14.03 करोड़)
4-विकासखण्ड जखोली में तिलवाड़ा सौराखाल मोटर मार्ग किमी-8 से अन्द्रीया डांग (घेंघड़ ) मोटर मार्ग। (लम्बाई-4.85 लागत- ₹7.77 करोड़)
5- विकासखण्ड अगस्तमुनि में केदारनाथ राष्ट्रीयराज मार्ग से सांदर मोटर मार्ग। ( लम्बाई- 2.85 किमी, लागत- ₹4.39 करोड़)
6-विकासखण्ड अगस्तमुनि में खांकरा छाती खाल मोटर मार्ग के किमी-2 से मरगांव मोटर मार्ग। ( लम्बाई- 4.85 किमी, लागत- ₹7.56 करोड़)
7- विकासखण्ड अगस्तमुनि में खांकरा मोलखा खाल मोटर मार्ग के किमी-17 से कमोल्डी मोटर मार्ग। (लम्बाई- 5.025 किमी लागत- ₹ 7.04 करोड़)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here