रुद्रप्रयाग।जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखण्ड अगस्तमुनि के अंतर्गत पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज रतूड़ा में वार्षिकोत्सव मुख्य अतिथि के विधायक भरत सिंह चौधरी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डी०एस भंडारी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही विद्यालय के क्रियाकलापों का ब्यौरा जनता के सामने रखा।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी सभी छात्रों से मुखातिब होते हुए उनको भविष्य में देश और समाज के लिए बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करें और उसमें में आगे बढ़ने के लिए मेहनत करें। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज एआई का दौर बड़ी तेजी से चल रहा है। बच्चों को इसकी अच्छाई का इस्तेमाल अपने पढ़ाई में करना है। और शिक्षकों को इसकी अच्छाई एवं इसके दुष्परिणाम के बारे में बच्चों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि विधानसभा क्षेत्र में बच्चों को बेहतर और एक समान शिक्षा के अवसर प्राप्त हो इसके लिए प्रयास किये जा रहे है। वही उन्होंने कहा कि विद्यालय में 30 लाख की लागत से साइंस लैब का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। 10 लाख की लागत से विद्यालय में मंच निर्माण पर और प्रार्थना स्थल पर टाइल्स का कार्य पूर्ण हो चुका है। 1 लाख की लागत से विद्यालय में कंप्यूटर चैयर उपलब्ध करवाई गई। विद्यालय की मांग पर स्कूल में सजा-सज्जा और साउंड सिस्टम के लिए उन्होंने 2 लाख देने की घोषणा की। वही कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उन्होंने विद्यालय परिवार को बधाई दी। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये एवं मेधावी छात्रों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री संतोष रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भारत भूषण भट्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री परमेन्द्र बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य पवन सिंह, सरला खंडूरी, भूपेंद्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Home उत्तराखण्ड पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज रतूड़ा में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव कार्यक्रम,विधायक...










