रूद्रप्रयाग। ।आज देर शाम रुद्रप्रयाग पुलिस कन्ट्रोल रूम स्थित 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि कोतवाली रुद्रप्रयाग के अन्तर्गत रैंतोली पेट्रोल पंप के समीप एक वाहन अनियंत्रित होकर नीचे गहरी खाई में गिर गया है।
सूचना मिलते ही चौकी जवाड़ी, कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस और हाईवे पेट्रोल की टीमें तत्काल मौके पर पहुँचीं। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए SDRF और DDRF की टीमों को भी तत्काल सूचित कर मौके के लिए रवाना किया गया।
अत्यधिक अंधेरा और विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण शुरुआत में स्थिति का आकलन करने में कठिनाई आई।
मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा किए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान एक व्यक्ति जो कि अचेत अवस्था में है को बरामद कर पहाड़ी से ऊपर मुख्य मार्ग तक लाने का कार्य किया जा रहा है। अंधेरे के बावजूद रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी तत्परता से जारी है। अन्य संभावित घायलों या जनहानि के सम्बन्ध में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस दुर्घटना में वाहन संख्या UK 14 CA 3347 ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में नदी किनारे जा गिरा है।जिसमे ट्रक चालक ने घटना स्थल पर ही तोड़ा दम।










