लगभग 16 कि.ग्रा. मटन के साथ 02 नेपाली महिलाओं को पकड़ा गया, महिलाओं के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करने के साथ ही सारे मांस का किया गया विनष्टीकरण।*

*यात्रा मार्ग व यात्रा पड़ावों पर मांस व शराब का परिवहन करने वालों पर पुलिस कर रही ताबड़तोड़ कार्यवाही।*

एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने इस वर्ष की श्री केदारनाथ धाम यात्रा से पूर्व पुलिस तैयारियों के दौरान व यात्रा ड्यूटी हेतु भेजे जाने वाले पुलिस बल की ब्रीफिंग तिथि को स्पष्ट तौर पर निर्देश दिये गये थे कि इस बार की यात्रा में मांस व शराब का परिवहन करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए प्रभावी कार्यवाही की जानी है। निर्गत निर्देशों के क्रम में जनपद पुलिस के स्तर से इस ओर सतर्क दृष्टि रखते हुए इस प्रकार के अवांछित कृत्यों में शामिल व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में आज कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 02 नेपाली महिलाओं क्रमशः माया पत्नी युवराज निवासी फागोटी गांव पालिका कालिकोट नेपाल तथा मिट्ठू पत्नी रमेश शाही निवासी ग्राम कुल्टी गांव पालिका जिला कालिकोट नेपाल (हाल निवास सोनप्रयाग) के कब्जे से छोटे-छोटे थैलों में पैक किया हुआ तकरीबन 16 कि.ग्रा. मटन बरामद किया गया। इनके द्वारा यह मटन रुद्रप्रयाग से ले जाया गया तथा इसका उपयोग स्वयं के डेरों व आस-पास के होटलों में सप्लाई किया जाना था। इनके खिलाफ पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गई तथा इनके कब्जे से बरामद मटन को जब्त कर एक गड्डे में डालकर व उसके ऊपर आवश्यकतानुसार फिनाइल इत्यादि डालकर विनष्टीकरण करने की कार्यवाही की गयी।
बताते चलें कि केदारनाथ धाम यात्रा के प्रारम्भ होने के पहले 09 दिवसों में पुलिस के स्तर से अलग-अलग दिवसों में 41 किग्रा मटन के विनष्टीकरण की कार्यवाही की गयी है। वहीं 211 बोतल अवैध शराब की बरामदगी कर 04 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। पुलिस के स्तर से नशे के विरुद्ध व यात्रा मार्ग पर मांस ले जाने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही निरन्तर जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here