देहरादून शासकीय आवास पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिह धामी से विधायक रुद्रप्रयाग श्री भरत सिंह चौधरी जी द्वारा मुलाकात कर विगत माह 28 अगस्त को बसूकेदार तहसील के अंतर्गत एक दर्जन से अधिक गाँव में भीषण आपदा के कारण प्रभावित हुए परिवारों को हर संभव मदद दिलाने का आग्रह किया।
साथ ही उन्होंने बांगर पूर्वी एवं पश्चिमी बांगर को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क “बधानीताल-छेनागड” मोटर मार्ग के निर्माण हेतु वन भूमि स्वीकृति का निस्तारण करवाने का आग्रह किया। जिससे उक्त सड़क निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ हो सके। जिससे कि दोनो क्षेत्र आपस मे जुड़ सके और आपदा प्रभावित क्षेत्र में पूर्वी बांगर में बधानीताल मोटर से भी आवागमन हो सके।
साथ ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों में छतिग्रस्त हुए सड़कों, पेयजल लाइन, स्कूल भवन, विधुत लाइन ,पैदल सम्पर्क मार्ग, सहित अन्य कार्यों के पुनर्निर्माण एवं मरम्मतीकरण हेतु शीघ्र धनराशि उपलब्ध करवाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हर संभव मदद करने का भरोषा दिलाया। वही इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में सरकार हर आपदा प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है। और परिवार की मदद करेगी।