रुद्रप्रयाग ।रुद्रप्रयाग पोखरी मोटर मार्ग पर कल देर रात स्कूटी दुर्घटना ग्रस्त होने से  तीन लोगों की मौके पर ही मौत हुई ।लोगो को जैसे ही वाहन दुर्घटना की सूचना मिली तो सभी लोग घटना स्थल की और दौड़े पर आपदा प्रबंधन को सूचना दी। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी का कहना देर रात 11:15 Pm पर पुलिस कंट्रोल रूम रुद्रप्रयाग द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुंडा दानकोट के समीप 1 स्कूटी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई मे गिर गयी है। स्कूटी में 3 व्यक्ति सवार थे। जिनकी मोके पर ही मृत्यु हो चुकी है। सूचना पर DDRF/SDRF रेस्क्यू टीम घटना स्थल पर पहुँचकर तीनो व्यक्तियो का रेस्क्यू कर स्ट्रेचर के माध्यम से सड़क तक लाकर 108 के माध्यम से पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया।

वाहन संख्या- UK13B 2344

*घटना का विवरण*
1- नाम- अंकित पुत्र प्रताप लाल।
उम्र- 27 वर्ष।
निवासी- गुनियाल (पोखरी )।
जिला – रुद्रप्रयाग।

2- नाम- टीटू पुत्र राकेश लाल।
उम्र- 23 वर्ष।
निवासी- कुंडा दानकोट।
जिला – रुद्रप्रयाग।

3- नाम- संदीप ।
उम्र- 27 वर्ष।
निवासी- बरसील
जिला – रुद्रप्रयाग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here