बिना अनुबंध के विद्युत विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों को नहीं मिला तीन माह से मानदेय।

 

आखिर दूसरे के घरों में रोशनी बांटने वालों के घरों में कबतक रहेगा अंधेरा।

विद्युत विभाग रुद्रप्रयाग की कार्यप्रणाली पर कुछ सवाल जो हमेशा अनुउत्तरीत ही रहते।

 

तिलवाडा ।।अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड, उत्तराखण्ड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड रुद्रप्रयाग के 33/11केवी उपसंस्थान जखोली में बिना अनुबन्ध के कार्यरत 14 श्रमिकों को माह जून 2025 से माह अगस्त 2025 तक तीन माह से अभीतक वेतन न मिलने से अपने परिवार के भरण पोषण के लिए चिंचित हैं।

सबसे बड़ी मजेदार बात यह है कि न आउटसोर्स ठेकेदार ने बताया और न विद्युत विभाग ने की अनुबन्ध जून 2024 में समाप्त हो गया जिससे 14 कर्मियों को माह जुलाई 2024 का भुगतान नही हुआ क्योंकि अगला अनुबन्ध अगस्त 2024 में हुआ जिसे कार्यालय अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड, उत्तराखण्ड पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड रुद्रप्रयाग के पत्रांक संख्या 1557/वि0वि0ख0रुद्र0/दिनाँक 08/09/2025 में 33/11केवी उपसंस्थान जखोली के अंतर्गत कार्यरत ठेकेदार के माध्यम से कार्यायोजित कार्मिकों को माह जुलाई 2024 का अनुबंध उपलब्ध करवाने के सम्बंध में पत्र के माध्यम से बताया गया है कि सम्बंधित उपसंस्थान में कार्योजित अनुबन्धित कार्मिकों द्वारा माह जुलाई 2024 के वेतन भुगतान हेतु इस कार्यालय से अनुरोध किया जा रहा है।

सबसे बड़े सवाल विद्युत विभाग की कार्यशैली पर उठते हैं-

1- जबआउटसोर्स का अनुबन्ध किसी फर्म या ठेकेदार से हुआ ही नही  तो इन 14 कार्मिकों से किस आधार पर जून 2025 से आज दिनाँक तक कार्य लिया गया।

2- यदि बिना अनुबन्ध के कार्य कर रहे कार्मिक के साथ कोई दुर्घटना हो जाती तो जिम्मेदारी किसकी थी।

3- विद्युत विभाग यदि मना करता है कि अनुबन्ध इस अविधि का नही हुआ क्योंकि जून 2025 से आज तक भी अनुबन्ध नही हुआ है तो बिना किसी अनुबन्ध या आज्ञापत्र के इस 3 माह की अविधि का वेतन कैसे निकलेगा।

4- अनुबन्ध अविधि में भी आउटसोर्स कर्मियों के पास सुरक्षा के लिए कोई ड्रेस, जूता यहां तक कि हर समय प्रयोग होने वाला प्लास भी नही दिया जाता, क्यो बिना सुरक्षा उपायों के इन कार्मिकों की जिन्दगियों से क्यो खिलवाड़ किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here