राजकीय शिक्षक संघ जनपद रुद्रप्रयाग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कार्मिकों के मताधिकार सुनिश्चित कराने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संघ ने मांग की कि जनपद में केवल एक ही चरण में चुनाव कराए जाने के कारण अधिकांश कार्मिक मताधिकार से वंचित हो रहे हैं, जो कि उनके संवैधानिक अधिकार का हनन है।

संघ के जिलाध्यक्ष आलोक रौथान ने निर्वाचन आयोग से आग्रह किया कि सभी कार्मिकों को मतदान का अधिकार मिले, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। जिला मंत्री शंकर भट्ट ने कहा कि शिक्षक कार्मिकों को जहां आम जन को मतदान के लिए प्रेरित किया जाता है, वहीं स्वयं शिक्षकों कार्मिकों के लिए मतदान की कोई समुचित व्यवस्था न होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।

संरक्षक नरेश कुमार भट्ट ने इसे लोकतंत्र के इतिहास में पहली बार कार्मिकों को मताधिकार से वंचित किए जाने की घटना बताया और इसे लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय बताया। जिला प्रवक्ता अजय भट्ट ने सुझाव दिया कि यदि जनपद में चुनाव दो चरणों में कराए जाएं तो अधिकांश कार्मिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।

संयुक्त मंत्री दीपक नेगी ने यह भी मांग की कि निर्वाचन ड्यूटी में लगे दंपति में से एक को ड्यूटी से मुक्त रखा जाए, क्योंकि इस संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष शीशपाल पंवार, उखीमठ ब्लॉक अध्यक्ष पंचम राणा, मंत्री देवेंद्र कोटवाल, अगस्त्यमुनि ब्लॉक अध्यक्ष अंकित रौथान, मंत्री संदीप भट्ट, जखोली ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण घिड़ियाल, मंत्री महावीर कोठियाल , प्रांतीय कार्यकारणी के सदस्य देवेंद्र कोटवाल,सूरज पाल कुंवर, उखीमठ ब्लॉक उपाध्यक्ष कैलाश गार्गी, सहित अनेक शिक्षक कार्मिक उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here