उत्तराखंड- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा चरण आज,40 विकासखंडों में हो रहा है आज मतदान।*

21,57,199 मतदाता अपने वोट से चुनेंगे गांव की सरकार।

दूसरे चरण में 10 जिलों के 40 विकासखंडों में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के लिए आज हो रहा है मतदान।

पहले चरण में हुआ था 68 प्रतिशत मतदान।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश के 40 विकासखंडों में आज हो रहे हैं चुनाव।

जिसमें सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग, द्वाराहाट, रूद्रपुर, काशीपुर, जसपुर, चम्पावत, बाराकोट, विण, मूनाकोट

बेरीनाग, गंगोलीहाट, हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल, कोटाबाग, डुण्डा, चिन्यालीसौड, भटवाड़ी, पोखरी, दशोली, नन्दानगर

कर्णप्रयाग, गैरसैंण, कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेन्द्रनगर, चम्बा, डोईवाला, रायपुर, सहसपुर, यमकेश्वर, जयहरीखाल,दुगड्डा, द्वारीखाल, पौड़ी, कोट और कल्जीखाल विकास खंड में दूसरे चरण में हो रहे हैं चुनाव।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here